Update [17/4, 12:00] Anurag Dixit: pratham today
देखा जा रहा है पिछले तीन-चार महीना से अवैध फायर आर्म्स के खिलाफ क्राइम ब्रांच नें अपराधियों को पकड़ने के लिए एक मुहिम चला रखी है । जिससे अपराधियों में भी खौफ का माहौल है
प्रथम टुडे जबलपुर :-- जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध सोनाली दुबे के निर्देशन में निरीक्षक अपराध शैलेश मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा, जबलपुर में जिस तरीके से अवैध प्यार आम एस रखकर घूमने वाले अपराधियों कार्यवाही की जा रही है । उसके बाद से यह भी देखा जा रहा है कि शहर में पिछले कई महीनो से गोली चलने की घटना सामने नहीं आई है । ऐसे अपराधी जो लगातार समाज में रहकर अपराध कर रहे थे । इन सब सभी अपराधियों को क्राइम ब्रांच और उनकी टीम द्वारा चिन्हित करते हुए इन पर नजर रखी जा रही है और इन पर लगातार कार्यवाही जारी हैं ।
लगभग 95 अवैध फायर आर्म्स लेकर घूमने वालों पर हो चुकी है कार्यवाही
देखा जाए तो पिछले तीन से चार महीनों में अवैध फायर आर्म्स लेकर घूमने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच एवं थानों की इस कार्यवाही में अभी तक 95 के करीब फायर आर्म्स लेकर घूमने वालों पर कार्यवाहियां की गई है । इन कार्यवाहियों से अवैध पाया राम से लेकर घूमने वालों पर अंकुश भी लग गया है ।
नशे पर भी कस रही है लगाम
इसी तरीके से पिछले तीन से चार महीना में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाहियां की जा रही हैं । पिछले कई दिनों से जिस तरीके से अवैध गांजा एवं नशीले इंजेक्शनों वालों शराब बेचने वालों, जुआ खिलवाने वाले, और इन दिनों आईपीएल के सट्टा के खिलाफ भी पुलिस ने अपना शिकंजा कसा है, उससे भी अवैध रूप से नशे के तस्करों में लगाम कसने का काम पुलिस कर रही है ।
मुखबिर तंत्र मजबूत
देखा जाए तो इन पुरी कार्यवाहियों मेंं पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को खासकर क्राइम ब्रांच ने जिसमें शैलेश मिश्रा के द्वारा जो पूर्व में भी शहर के कई थानों में थाना प्रभारी रह चुके हैं । इन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए और उन्हीं के निर्देशन में मुखबिर तंत्र को भी मजबूत कर दिया है जिससे अपराधियों कि घर पकड़ में सफलता मिल रही है ।
कल घमापुर में अवैध फायर आर्म्स लेकर घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार
कल क्राइम ब्रांच एवं घमापुर थाना की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर एक युवक को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया ।
थाना प्रभारी सतीश कुमार एवं निरीक्षक शैलेश मिश्रा अपराध अनुसार हनुमान होटल के पास रहने वाला यश राजपूत षिता वीरेंद्र राजपूत देसी कट्टा लेकर किसी अपराध को करने की नीयत से सूत्रों के अनुसार झामनदास चौक के आसपास घूम रहा था । जिसकी सूचना मुखबिर से क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाने की टीम द्वारा घेराबंदी करके जब युवक को पकड़ा गया तो उसके पास से तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वह यह कट्टा कहां से लेकर आया था और किस अपराध को करने की नीयत से घूम रहा था इसके विषय में पूछताछ शुरू कर दी है ।
उल्लेखनीय भूमिका रही] शैलेन्द्र मिश्रा: यश राजपूत पिता वीरेंद्र सिंह राजपूत 20 वर्ष निवासी हनुमान होटल थाना घमापुर के कब्जे से एक कट्टा जप्त कराकर थाना घमापुर में कार्रवाई कराई गई
No comments:
Post a Comment