जगदंबा कॉलोनी में जुए की फड़ पर पुलिस का छापा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 17, 2025

जगदंबा कॉलोनी में जुए की फड़ पर पुलिस का छापा



Update [17/4, 12:47] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :  कल कोतवाली थाना अंतर्गत जगदंबा कॉलोनी में एक व्यक्ति के द्वारा ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलने की खबर खबर क्राइम ब्रांच को प्राप्त हुई थी  

 सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली थाने की संयुक्त टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर जब दबिश दी गई तो, यहां पर गुड्डा जैन के मकान पर कुछ लोग ताश के पत्ते पर जुआ खेलते पाए गए । 

 पुलिस को देखते ही कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने गिरा बंदी करके सभी को गिरफ्तार करके इनके पास से 57300 रुपए नगद एवं ताश की गड्डियां बरामद की हैं ।

 जुआ खिलवा रहे गुड्डा जैन सहित 13 जुआड़ी गिरफ्तार 

 1 विवेक उर्फ गोलू पटेल पिता कन्हैयालाल उम्र 34 साल निवासी रानीताल थाना लार्डगंज 2 राजेश साहू पिता पिता बलराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी यादव कॉलोनी जयानगर थाना लार्डगंज 3 आशीष पासी पिता पिता सीताराम पासी उम्र 29 साल निवासी सदर पासी मोहल्ला थाना कैंट 4 आकाश यादव पिता सीताराम यादव उम्र 30 साल निवासी कछपुरा माल गोदाम थाना लार्ड 5 शैंकी पटेल पिता स्वर्गीय धनीराम पटेल उम्र 36 साल निवासी यादव कॉलोनी लेबर चौक लालगंज 6 सुवेंद्र जायसवाल पिता राम सिया जायसवाल उम्र 29 साल निवासी सई कॉलोनी दीनदयाल चौक थाना madatal 7 सूरज पासी पिता रमेश पासी उम्र 35 साल निवासी रानीताल गेट नंबर 1 के पास थाना लार्डजंग 8 दुर्गेश उर्फ मोनू रजक पिता स्वर्गीय शंकर लाल रजक उम्र 36 साल निवासी नरकैया थाना कोतवाली 9 अनुज ठाकुर पिता स्वर्गीय देवी सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी छोटा फवारा दमोहनका 10 रिंकू गुप्ता पिता मुन्नालाल गुप्ता उम्र 30 साल निवासी घड़ी चौक विजयनगर 11  बालचंद जैन पिता स्वर्गीय शिखर चंद जैन उम्र 55 साल 497 हनुमान ताल जैन मंदिर के पास 12 राहुल झरिया पिता विशाल झरिया उम्र 32 साल निवासी हाउस नंबर 1625 संजय नगर यादव कॉलोनी 13 गुड्डा जैन कॉलोनी जैन मंदिर के पीछे कोतवाली




 ।  आर राजेश मिश्रा की सूचना पर उप निरीक्षक चन्द्र कान्त झा, स उनि धनंजय सिंह, प्रशात सोलंकी, प्र आर अटल जघेला, राजेश मिश्रा, आर विनय,  की, भूमिका रही।

[17/4, 12:47] Anurag Dixit: ....

No comments:

Post a Comment