Update [17/4, 09:22] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे M P :-- मेरठ कांड के बाद अचानक पत्नी प्रताड़ित पुरुष थाने पहुंच रहे हैं । देखा जा रहा है लगातार मेरठ कांड के बाद, जैसे पत्नियों को पति को डराने का एक अस्त्र मिल गया है ।
अब रीवा में आया मामला सामनेui
ऐसा ही एक मामला अब रीवा में सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ जैसे कांड करने की धमकी ही दे दी । पति इतना डर गया है कि वह खाने पहुंचा और उसके बाद वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंचा और उसने अपनी पत्नी की शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है ।
पूरा मामला रीवा जिले के बसेड़ा गांव का है जिसमें रहने वाली हीरालाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई की उसकी पत्नी के द्वारा उसको लगातार मेरठ जैसे कांड करने की धमकी दी जा रही है । ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी । उसके तीन बच्चे भी हैं लेकिन पत्नी कभी भी बिना बताए चली जाती है और मोबाइल पर किसी से बात करती है, अगर वह पूछता है तो उससे झगड़ा करती है । लगातार घर से गायब रहने पर जब वह पूछता है कहां गई तो वह मेरठ जैसे कांड करने की धमकी दी जाती है । इसके अलावा वह कई कई दिन तक बिना बताए मायके चली जाती है जिसमें मायके वाले भी शामिल है । हीरालाल ने बताया की पत्नी की इस इन हरकतों से भर रात को शो नहीं पा रहा है मानसिक रूप से बहुत परेशान है कि उसके साथ किसी दिन मेरठ जैसा कांड ना हो जाए, जिसको लेकर उसने पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है । पुलिस द्वारा भी उसके आवेदन पर जांच शुरू कर दी गई है ।
No comments:
Post a Comment