शराब पीकर मां को परेशान करता था पिता लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 14, 2025

शराब पीकर मां को परेशान करता था पिता लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या

रोज-रोज शराब पिकर मां के साथ करता था मां की मारपीट दोस्तों के साथ योजना बद्ध तरीके से अपने पिता की हत्या करके नाले में फेंका था नाबालिक बेटे ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक  आनंद कलादगी ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी 


Update [14/4, 16:39] Anurag Dixit: pratham today 

 प्रथम टुडे जबलपुर  :-- माढ़ोताल थाना अंतर्गत कठोंदा कचरा प्लांट के नाले के पास  पास 10 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति शव के पड़े होने की सूचना माढ़ोताल थाना को प्राप्त हुई थी यह सूचना कोटवार के द्वारा थाने में दी गई थी । पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में व्यक्ति की मृत्यु गला घोट के कारण होना बताया गया । इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा 103 (1) 238 बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना शुरू कर दी थी । पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के आदेश के बाद अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं मृतक की पहचान के विषय में पता किया गया । जिसके लिए थाना प्रभारी माढोताल निलेश दोहरे नेतृत्व में एक गठित करके अपराध करने वाले एवं व्यक्ति की पहचान के लिए लगाया गया था ।

 अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए मृतक का फोटो ग्राफ भीड़ भाड़ वाले स्थान पर चश्मा किया गया था । इसी के साथ सभी थानों में खूब इंसान की रजिस्टर से मिलान किया जा रहे थे ।

 दिनांक 13 अप्रैल को गीता कोरी उम्र 45 वर्ष निवासी दाद्दा नगर माढ़ोताल  ने मृतक की पहचान अपने पति सुंदरलाल कोटी के रूप में की थी जिसकी उम्र 51 वर्ष थी ।

 इसके बाद गठित टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी  फुटेज खंगाले गए तो और पता शादी करने पर ज्ञात हुआ 9 अप्रैल को रात करीब 9:00 बजे एक काले रंग की मोटरसाइकिल में चार लोग मदर टेरेसा कॉलोनी से आकर कचरा प्लांट की तरफ जाते हुए देखे गए हैं । 

 मोटरसाइकिल पता करने पर टीम को पता चला की मोटरसाइकिल उदय चढार चल रहा था बीच में साहिल रैकवार फिर चदर में लिपटा हुआ एक व्यक्ति किसी के साथ एक अन्य बालक जिसकी उम्र 16 से 17 साल थी यह भी मोटरसाइकिल में बैठा हुआ था । 

 संदेश के आधार पर उदय 19 वर्ष वर्ष  को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि उसके साथ साहिल रैकवार ओड़िआ स्कूल के पास रहने वाला तथा मृतक का 17 वर्षीय बेटा जिसको पुलिस ने अभीरक्षा में लेकर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म  कबूल कर लिया ।

 शराब पीकर मां के साथ करता था मारपीट

 17 वर्षी बालक ने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी और मेरी मां गीता के साथ गाली गलौज और मारपीट करता था । 9 अप्रैल को भी पिता के द्वारा मेरी मां के साथ मारपीट की गई थी जिसे मैं परेशान हो गया था । इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई और अपने पिता की गला घोट कर हत्या कर दी । हत्या करने के बाद उसे कठौंदा कचरा प्लांट के पास नाले में फेंक कर आ गए थे । आते समय उनकी गाड़ी भी  गिर गई थी जिससे उसकी चोट लगी है । 

 पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें उदय चड़ार, साहिल रैकवार और मृतक का नाबालिक बेटे को पुलिस में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है

[14/4, 16:40] Anurag Dixit: त

No comments:

Post a Comment