राघव देवाचार्य जी महाराज ने अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 14, 2025

राघव देवाचार्य जी महाराज ने अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा


  



Update [14/4, 18:30] Anurag Dixit:pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर:- आज जगतगुरु राघव देवाचार्य जी महाराज ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक के  मदन महल थाने में दिया है । 

 जिसमें देवाचार्य जी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उल्लेख किया है कि वे सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों में इसमें धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं उसमें जाते रहते हैं और अपने विचार व्यक्त करते हैं । उन्होंने कहा कि वह सामाजिक एवं सनातन और हिंदुत्व के ऊपर कार्य कर रहा हूं जिसको लेकर तेलंगाना हैदराबाद में उन्होंने उद्बोधन दिया था । उसके बाद से ही उनके साथ लगातार पत्रों के माध्यम से उनको जान से मारने की धमकी और भी कई बातें सामने आ रही रही है, उन्होंने बताया कि जबलपुर में भी उनकी कुटिया है जिसमें अगर उनके साथ पुलिस विभाग ने उनका सुरक्षा तो देकर रखी है लेकिन जिस तरीके से उनके साथ  उनको धमकी मिल रही है । इसलिए मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से मैं अवगत कराना चाहता हूं कि और कहना चाहता हूं मुझे जहां भी आता गण होता है वहां मुझे सुलभ आवागमन उपलब्ध कराया जाए साथ ही पायलट और पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की जाए


No comments:

Post a Comment