बिहार में इस समय अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जिसमें लगातार गोली चने की घटनाएं सामने आ रही हैं, किसी कड़ी में कल पटना में अस्पताल संचाली का डॉ सुरभि राज की अज्ञात लोगों द्वारा अस्पताल में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई,
प्रथम टुडे Rastriy :-- पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या होने से सनसनी फैल गई. यह घटना पटना के धानकी मोड़ के पास घटित हुई. मौके पर अगमकुंआ पुलिस पहुंची है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतिका की पहचान सुरभि राज के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सुरभि को सात गोलियां मारी है. पुलिस ने मौके से 6 खोखे बरामद किया है. घटना की जांच के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना
इस मामले पर सीडीपीओ अतुलेश झा ने कहा, “अगमकुआं थाना को दिन में 3:30 सूचना मिली कि एशिया हॉस्पिटल की संचालिका को गोली मार दी गई है. जब घटना की सत्यापन के लिए थाना टीम वहां पहुंची तो उनको बताया गया कि जब कुछ स्टाफ संचालिका के कमरे में गए तो उन्होंने उनको वहां अचेत अवस्था में खून में लथपथ पाया. इसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया. यहां मल्टीप्ल गन शॉट होने की पुष्टि हुई. वहां से फिर उनको एम्स भेजा गया. अभी शाम में उनकी मृत्यु की खबर आई है. थाना टीम वहां सभी एंगल से जांच कर रही है.”
AMI ने कहा तुरंत गिरफ्तार हत्यारों को
डॉक्टर की हत्या के बाद से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य चिकित्सक संगठनों में काफी रोस है. सभी ने इस हत्या की उच्च स्तरीय जांच और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.
No comments:
Post a Comment