तीन युवकों को मदद पदार्थ गंज के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, March 22, 2025

तीन युवकों को मदद पदार्थ गंज के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार



 प्रथम टुडे जबलपुर:--    लगातार शहर में अवैध नशे का कारोबार करने के लिए पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक संपत के निर्देशन में मुहिम चलाई जा रही है । जिसमें पिछले कई महीनो से कई अवैध नशीले पदार्थ को सप्लाई करने वाले तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 

 कल इसी के परिपालन में खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिहोरा रोड स्टेशन से दो युवक संदिग्ध हालत में स्टेशन के बाहर आए हैं । बताए हुए होली के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से युवकों को पकड़ा तो दोनों युवक ट्रॉली बैग लिए हुए थे, पुलिस द्वारा जब ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो दोनों ट्रालियों में गांजा रखा हुआ था । पुलिस ने जब युगों से नाम पूछा तो एक में अपना नाम आयुष मरावी बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया, दूसरा युवक बिलासपुर का रहने वाला रिजवान खान है । पुलिस द्वारा दोनों युवकों से कुल 9 किलो 930 ग्राम गांजा एवं दो मोबाइल जप्त किए हैं । पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ 8/20 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है

No comments:

Post a Comment