व्यवसायी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 30, 2025

व्यवसायी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या



 [30/3, 14:33] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- गढ़ा थाना अंतर्गत भरत कॉलोनी निवासी ने मध्य रात रात को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बग्गा इन होटल के सामने भरत कॉलोनी निवासी जो बिल्डर थे और उनका नाम राकेश कथूरिया था इन्होंने रात को 2:00 बजे करीब अपनी कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली । प्रारंभिक जांच में पता चला है जो जी रिवाल्वर से इन्होंने गोली मारकर आत्महत्या की है वह लाइसेंसी थी और इन्हीं के नाम पर रजिस्टर्ड थी


No comments:

Post a Comment