4 सटोरियों को क्राइम ब्रांच एवं बेलखेड़ा पुलिस में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 30, 2025

4 सटोरियों को क्राइम ब्रांच एवं बेलखेड़ा पुलिस में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा

 

[

[30/3, 14:56] Anurag Dixit: prtham today

प्रथम टुडे जबलपुर : -- पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश सभी शहर एवं देहात स्थान को दिए गए थे I इसी परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सोनाली दुबे एसडीओपी पाटन लोकेश धवन के मार्गदर्शन में क्राइम निरीक्षक  ब्रांच शैलेश मिश्रा एवं  थाना प्रभारी बेलखेड़ा गाजीवती पुसाम द्वारा एक टीम गठित करते हुए, मुखबीर के बताए हुए स्थान आंगनबाड़ी के पीछे बस स्टैंड के पास में दबिश दी गई जहां चार लोग सट्टा पट्टी लिखते दिखे जो पुलिस को देखते ही भागने लगे जिन्हें गहरा बंदी करके पकड़ा तो सभी ने अपना नाम संतोष सिंह ठाकुर प्रेम सिंह लोधी राजेंद्र ठाकुर आशीष चौधरी सभी बेलखेड़ा निवासी, इनके कब्जे से तीन हजार 210 रुपए नगर तथा प्रत्येक से सट्टा पट्टी जप्त की गई सभी के खिलाफ पृथक पृथक धारा 4 का के तहत कार्यवाही की गई है.

[

No comments:

Post a Comment