प्रथम टुडे जबलपुर :-- थाना प्रभारी खितौला अर्चना सिंह जाट ने बताया कि 22 मार्च को संतोष चौधरी में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की जय भवानी कॉलोनी खितौला उसकी मिक्सर मशीन जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए की कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं । मामला दर्ज करें चोरों की तलाश शुरू कर दी थी । पुलिस में जब मशीन की तलाश में छानबीन कर रही थी अभी पतासाजी मैं पता चला कि सी एम राज स्कूल के पास निर्माण दिन मकान के सामने एक मिक्सर मशीन को एक जीप में दो लड़के बंद कर ले जाते दिखाई दिए हैं। सूचना पर देबिश दी गई तो मशीन ले जा रहे लड़कों ने अपना नाम मुकद्दर अली शाह 28 वर्ष निवासी काकरदेही थाना मझौली, तथा दूसरा आरोपी राशिद खान था । राशिद खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसे पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है वहीं पुलिस ने अकबर अली को गिरफ्तार कर लिया है ।
प्रथम टुडे जबलपुर :-- थाना प्रभारी खितौला अर्चना सिंह जाट ने बताया कि 22 मार्च को संतोष चौधरी में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की जय भवानी कॉलोनी खितौला उसकी मिक्सर मशीन जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए की कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं । मामला दर्ज करें चोरों की तलाश शुरू कर दी थी । पुलिस में जब मशीन की तलाश में छानबीन कर रही थी अभी पतासाजी मैं पता चला कि सी एम राज स्कूल के पास निर्माण दिन मकान के सामने एक मिक्सर मशीन को एक जीप में दो लड़के बंद कर ले जाते दिखाई दिए हैं। सूचना पर देबिश दी गई तो मशीन ले जा रहे लड़कों ने अपना नाम मुकद्दर अली शाह 28 वर्ष निवासी काकरदेही थाना मझौली, तथा दूसरा आरोपी राशिद खान था । राशिद खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसे पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है वहीं पुलिस ने अकबर अली को गिरफ्तार कर लिया है ।
No comments:
Post a Comment