प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस द्वारा इस समय अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में आज क्राइम ब्रांच एवं थाना तिलवारा द्वारा भी एक आरोपी को पड़कर उसके पास से 6 किलो गांजा जिसकी कीमत करीब 1 लख 20 हजार रुपए बताई जा रही है के साथ पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
तिलवारा थाना प्रभारी ने बताया कि आज क्राइम ब्रांच एवं थाने की टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी तभी साँई छात्रावास के पीछे भैरव नगर में एक युवक संदिग्ध हालत में डीलक्स मोटरसाइकिल पर बिट्टू बाग टांगे खड़ा था । पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया तलाशी ली गई तो बैग में मैरून कलर की पन्नी के अंदर गांजा रखा हुआ मिला । पुलिस ने युवक का नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम प्रेम बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी झंडा चौक पूरवा गढा थाने का रहने वाला बताया । पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 8,20 एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करके पूछताछ शुरू कर दी है कि यह गांजा कहां से लेकर आता था और कहां सप्लाई करता था.
No comments:
Post a Comment