इह बार फिर लगेगा गोल बाजार में पुस्तक मेला हर छात्र को मिलेगा इसका लाभ - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 23, 2025

इह बार फिर लगेगा गोल बाजार में पुस्तक मेला हर छात्र को मिलेगा इसका लाभ

 


 प्रथम टुडे जबलपुर :--  जिले में छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक अनूठे पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के नेतृत्व में 25 मार्च से गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक में इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की खास बात यह है कि इसमें एक विशेष बुक बैंक की स्थापना भी की जाएगी जहां जरूरतमंद छात्रों को पुस्तकें मिलेंगी।

बुक बैंक बनेगा

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने इस मेले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर में लगभग चार लाख छात्र हैं। इनमें से दो लाख से अधिक छात्र प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं। छात्रों की परीक्षा होने के बाद इनकी पुरानी किताबें आमतौर पर रद्दी में बेच दी जाती हैं। यदि ये किताबें एकत्रित कर ली जाएं तो वे जरूरतमंद बच्चों के काम आ सकती हैं। इस मेले में जो बुक बैंक बनेगा वहां इन किताबों को एकत्रित करने का काम किया जा रहा ह

घनश्याम सोनी ने पुस्तक मेले के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि जबलपुर में पिछले साल भी ऐसे पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। हमारा उद्देश्य है कि छात्रों और अभिभावकों को एक ही जगह पर कम दरों पर पुस्तकें, कॉपियां और स्कूल की सामग्री उपलब्ध हो सके। किसी भी प्रकार की ऐसी कोई गतिविधि न हो कि उन्हें एक ही जगह से पुस्तकें, कॉपियां खरीदने के लिए बाध्य किया जाए या किताबों का अधिक मूल्य उनसे लिया जाए। इसलिए पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।

25 मार्च से 5 अप्रैल तक होगा मेले का आयोजन

यह पुस्तक मेला शहीद स्मारक पर 25 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का मकसद है कि सभी छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक अपनी जरूरत की पुस्तकें, कॉपियां और स्कूल की अन्य सामग्री सस्ते दामों पर खरीद सकें। मेले में किस-किस स्कूल के कैंप लगाए जाएंगे, इस सवाल के जवाब में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल के कैंप नहीं लग रहे हैं। पुस्तक, कॉपी विक्रेता, अन्य स्टेशनरी सामग्री जैसे- बैग, पेन आदि और अन्य जरूरी चीजों के विक्रेताओं के स्टॉल होंगे।

No comments:

Post a Comment