प्रथम टुडे RJ :-- राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूली छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जिस कैफे से यह गंदा खेल चल रहा था, उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले निजी स्कूल की एक बालिका को फंसाया। उसे मोबाइल उपलब्ध कराया। उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल करने लगे। इसके बाद उसके सामने शर्त रखी कि वह अपने क्लास की दूसरी छात्राओं से संपर्क कराए तो वह उसे छोड़ देंगे। इस तरह बालिका से उसकी कक्षा में पढ़ने वाली पांच-छह बालिकाओं को जाल में फंसाया और उन्हें भी डरा-धमका कर ब्लैकमेल करने लगे। आरोपी अपने धर्म की चीजों को अपनाने का भी दबाव बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान, अरमान पठान और साहिल कुरैशी शामिल हैं। ये बात भी सामने आई है कि आरोपी नई-नई गाड़ी दिखाकर धर्मपरिवर्तन के लिए छात्राओं का माइंड वाश कर रह थे।
*ब्राह्मण की लड़की के 20 लाख, दलित की लड़की के 10 लाख*
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात जो इस केस में सामने आई है वो ये है कि ये लोग छात्राओं को जाल में फंसाकर बेचने वाले थे। एक छात्रा ने बताया कि आरोपियों ने एक बार बोला था कि ब्राह्मण की लड़की को बेचेंगे तो 20 लाख रुपये मिलेंगे और दलित लड़की को बेचेंगे तो 10 लाख रुपये मिलेंगे।
हिंदूवादी सगठनों ने किया विरोध
*ऐसे उठा साजिश से पर्दा*
इस साजिश से पर्दा उस वक्त उठा जब एक पीड़ित बालिका ने आरोपियों को देने के लिए घर से दो हजार रुपए चुराए। इसी दौरान घर से पैसे चोरी होने पर घरवालों ने बालिका पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बेटी को किसी से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया। उससे पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित परिवार ने लव जिहाद के तहत मामला दर्ज कराया। फिर पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों द्वारा बालिका को दिए गए मोबाइल के जरिए ही उन्हें जाल में फंसाया।
No comments:
Post a Comment