प्रथम टुडे UP. :-- संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस हिंसा में दुबई में बैठे एक गैंगस्टर शारिक साठा का हाथ है. उसको संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है, उसने ही कॉल करके लोगों को भड़काया और जामा मस्जिद के सर्वे को रोकने के लिए कहा था। इस दौरान हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या का साजिश भी रची गई थी।
पुलिस ने हिंसा के इस मामले में गिरफ्तार 79 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। उनके खिलाफ बलवा, आगजनी और गोलीबारी का आरोप लगाते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज किए जाने की बात कही गई है। संभल के एसपी केके बिश्नोई ने खुलासा किया है, कि शारिक साठा गैंग से जुड़े मो. गुलाम ने साल 2014 में सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर गोली चलाई थी। उसको ही वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी।
संभल पुलिस की एसआईटी ने 24 नवंबर की हिंसा के दौरान उपद्रवियों को हथियारों के सप्लायर मोहम्मद गुलाम को गिरफ्तार किया था, वो संभल हिंसा के सबसे बड़े मास्टरमाइंड गैंगस्टर शारिक साठा गैंग से जुड़ा हुआ है। जिसका डी कंपनी से कनेक्शन बताया जा रहा है। पुलिस ने गुलाम के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, 32 बोर की 2 पिस्तौल, तीन विदेशी पिस्तौल, तीन विदेशी कारतूस बरामद किए थे, ये कारतूस चेकोस्लोवाकिया, ब्रिटेन और जर्मनी में बने हुए थे।
No comments:
Post a Comment