OBC आरक्षण में EWS जोड़े जाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई टली - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, February 22, 2025

OBC आरक्षण में EWS जोड़े जाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई टली

प्रथम टुडे जबलपुर :-मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में आरक्षित वर्गों को ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जोड़े जाने के सहित ओबीसी आरक्षण के मामलों की सुनवाई मार्च महीने तक टल गई है। एडवोकेट यूनियन फॉर डेमोके्रसी एंड सोशल जस्टिस की जनहित याचिका सहित तीन अन्य याचिकाओं में यह मांग की गई थी कि एससी-एसटी ओबीसी जैसे आरक्षित वर्ग के गरीब अभ्यर्थियों को भी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए पात्र माना गया है।

लेकिन, आरक्षित वर्ग के इन अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण अलग-अलग भर्तियों में उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की डिविजनल बेंच में इस मामले को फाइनल डिस्पोजल स्टेज पर रखा गया है। हालांकि शुक्रवार को कोर्ट में अधिवक्ताओं सहित पक्षकारों के भी पेश न होने से इस मामले की सुनवाई 10 मार्च नियत की गई है।

शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण का मामला

शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग को के मेरीटोरियस अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ न देते हुए प्रतिभावान अभ्यर्थियों को भी मेरिट लिस्ट में नीचे कर दिए जाने के मामले में हाई कोर्ट के द्वारा शुक्रवार 21 फारवरी को सुनवाई होनी थी।

लेकिन, वकीलों के न्यायिक कार्यों से विरक्त होने के कारण कोर्ट में कोई पेश नहीं हुआ और इसके कारण इस सुनवाई को भी टाल दिया गया है। यह सुनवाई भी ईडब्ल्यूएस मामले के साथ ही 10 मार्च 2025 को की जाएगी।

No comments:

Post a Comment