*प्रथम टुडे जबलपुर :-- शहर में लगातार इन दिनों अवैध फायर आर्म्स रखने वालों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में कल ओमती थाना अंतर्गत एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी राजपाल बघेल ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी एक लंबे बाल वाला युवक जो क्रीम कलर की टी-शर्ट एवं नीला जींस पहने हुए हैं। जय युवक संतृप्त हालत में किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घेराबंदी करके युवक को पकड़ा गया।
कमर में खोटे का देसी पिस्टल- युवक को पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम सुमित बैन उम्र 24 वर्ष बेलबाग टोरिया का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर इसके पास से एक देसी पिस्टल एवं एक कारतूस बरामद किया गया।
अपने दोस्त से खरीदी थी , देसी पिस्टल - पुलिस द्वारा जब उससे पूछा गया कि यह पिस्तौल उसने कहां से ली है, तो उसने बताया कि यह पिस्टल अरशद खान जो मंडी मदार टेकरी निवासी है उससे 15 हजार रुपए में खरीदी है। पुलिस 25/27 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment