*
प्रथम टुडे जबलपुर:- शीला गुप्ता आशा कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजा चौक र दी चौकी के पासजबलपुर
*आरोपी --रवि बोहत एलडीसी /एम आई एस ;मोती नाला मकसूदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जबलपुर
घटना दिनांक--20 फरवरी
आवेदिका द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को शिकायत की गई। आशा कार्यकर्ता सुशील गुप्ता जो कि राजा चौक स्थित मकसूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है ने बताया की प्रतिमाह भुगतान पत्र के ₹100और दो बच्चों के बाद टीटी ऑपरेशन की राशि जो शासन की तरफ से ₹1000 मिलती है उसमें से 50% प्रति की राशि एवं नवजात शिशु देखरेख समिति द्वारा दिए जाने वाले ₹100 और महिला आरोग्य समिति की राशि 5000 में से 2000 रुपए की मांगआरोपी रवि बोहत द्वारा की गई है वही इस माह ₹3300 की मांग की गई। आरोपी को आज रंगे हाथों पकड़ा।
*ट्रेप दल - उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार* इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले - इंस्पेक्टर जितेंद्रयादव ,इंस्पेक्टर मंजू तिरकी उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।
No comments:
Post a Comment