प्रथम टुडे जबलपुर : - महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में प्रयागराज श्रद्धालु पहुंचे हैं। जिसमें प्रयागराज में महिलाओं एवं युवतियों के पवित्र स्नान करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किए गए हैं।
योगी सरकार ने जैसा कि पहले कहा था कि इस महाकुंभ में जो नेक नियत के साथ आएगा उसका स्वागत किया जाएगा। लेकिन कोई भी व्यक्ति जो यहां पर किसी भी प्रकार से अव्यवस्था या गलत इरादे से आएगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा। जैसे ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को यह बात पता चली उन्होंने तुरंत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दे दिए।
103 लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित - योगी के आदेश मिलते ही उत्तर प्रदेश की साइबर टीम द्वारा ऐसे 103 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिन्होंने या तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में महिलाओं की अश्लील फोटो स्नान करती हुई या वीडियो अपलोड की हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वहीं यह भी कहा गया है कुछ सोशल मीडिया हैंडलर ने ऐसी फोटो को वेबसाइट पर बेचने के लिए विज्ञापन भी जारी किए हैं। इनको भी शीघ्र ही चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment