रिश्तेदार ने नाबालिक को बनाया अपनी हवस का शिकार*- - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Sunday, January 26, 2025

रिश्तेदार ने नाबालिक को बनाया अपनी हवस का शिकार*-

 *


प्रथम टुडे जबलपुर
:-- गोरखपुर थाना अंतर्गत गुप्तेश्वर में रहने वाली एक लड़की ने बताया कि वह अपनी दादी-दादी के साथ रहती है। दो दिन पूर्व उसके दादा-दादी उसके रिश्तेदार करण के पास उसको छोड़कर कम पर गए थे। रात में करण द्वारा नाबालिक लड़की से गलत कार्य किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा जांच के बाद करण के खिलाफ बलात्कार की धारा सहित पास्को एक्ट में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment