अवैध शराब के साथ एक नाबालिग एवं एक युवक को किया गिरफ्तार*- - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Sunday, January 26, 2025

अवैध शराब के साथ एक नाबालिग एवं एक युवक को किया गिरफ्तार*-

 *


प्रथम टुडे जबलपुर :--
गढ़ा थाना अंतर्गत अवैध शराब के साथ एक नाबालिक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें अवैध शराब के ऊपर दो अलग-अलग जगह पर कार्यवाही करते हुए 110 देसी शराब जप्त की गई है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में पुलिस को सूचना मिली थी कि जीआरटीसी ग्राउंड में  एक युवक थैले पर अवैध शराब बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जप्त बताए गए स्थान पर दबिश दी गई तो बताए गए हुलिए के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम रवि बर्मन 26 निवासी पटेल स्वीट्स के पास गढ़ा का रहने वाला बताया। पुलिस ने इसके पास से 55 लीटर अवैध देसी शराब जप्त की है युवक ने बताया कि यह शराब यह खमरिया का रहने वाला विक्रांत रजक उर्फ विक्की उसी ने इसको शराब बेचने के लिए दी थी। पुलिस द्वारा रवि को गिरफ्तार करते हुए विक्रांत की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी घटना में बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लड़के स्कूटी में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए बचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस द्वारा बरसाना मैदान मे दो लोगों को स्कूटी में आते देखा पुलिस द्वारा स्कूटी रोकने‌ के स्कूटी में पीछे बैठा युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। लेकिन स्कूटी जिसका नंबर एमपी 20 Z 0347 था रोका गया स्कुटी  चला रहे नाबालिक बालक को रोका गया और जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो एक थैले  55 लीटर देसी शराब जप्त की गई। नाबालिक लड़की ने बताया कि यह शराब वह जो युवक भाग है उसका नाम पीयूष पटेल है और वह उसके एवं उसकी मामी सास राखी पटेल के कहने पर शराब बेचने जा रहा था। पुलिस ने दोनों मामलों में नाबालिक बालक सहित रवि बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है वही पीयूष पटेल, विक्रांत रजक एवं राखी पटेल की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment