मुद्रा लोन के नाम पर लाखों रुपए हजम करने वाला सुमित पांडे गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Sunday, January 26, 2025

मुद्रा लोन के नाम पर लाखों रुपए हजम करने वाला सुमित पांडे गिरफ्तार

 *


प्रथम टुडे जबलपुर :-
मुद्रा लोन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले को अंततः आज पुलिस में गिरफ्तार कर ही लिया। पिछले कई महिनों से लगातार पुलिस को चकमा दे रहे सुमित पांडे को आज खजरी खिरिया जहां उसका निवास है वहां से गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके द्वारा अधारताल थाना ग्वारीघाट थाना एवं गढ़ा थाना में कई शिकायत थी। सुमित पांडे द्वारा लोगों को मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर पैसे भी लिए जाते और जब मुद्रा लोन पास हो जाता तो इसके द्वारा जिस दुकान का कोटेशन लगाया जाता था वहां से मुद्रा लोन का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता था। गढ़ा थाना अंतर्गत रहने वाले सचिन तिवारी एवं कमल गढ़वाल को सुमित पांडे द्वारा मुद्रा लोन जलाने के नाम पर 4 से 6 लख रुपए भी लिए थे जिनके द्वारा गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके पहले भी सफेद पांडे द्वारा रितेश भटीजा नामक व्यक्ति से पैसे भी लिए गए थे और उसका भी पूरा 10 लख रुपए मुद्रा लोन इसने स्वयं के खाते में ट्रांसफर करवा लिया था। सुमित पांडे को लगातार पुलिस ढूंढ रही थी जिसमें ग्वारीघाट आधार कार्ड और गढा पुलिस को इसकी तलाश थी। फिलहाल पुलिस ने सुमित पांडे को गिरफ्तार कर इससे पूछताछ कर रही है कि इसने और कितने लोगों को मुद्रा लोन के नाम पर चूना लगाया है।

No comments:

Post a Comment