कठोंदा स्थित फटाका बाजार में लगी आग - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Sunday, January 26, 2025

कठोंदा स्थित फटाका बाजार में लगी आग

 *


प्रथमा टुडे जबलपुर :-- 
अबसे कुछ देर पहले कठोंदा स्थित फटाका बाजार में 25 नम्बर  दुकान में पहले आग लगी और देखते ही देखते इसमें कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया । आग लगते ही दुकानदारों ने सबसे पहले अपने पास रख ले अग्निशामक यंत्र से आज बुझाने की कोशिश की लेकिन आज लगातार फैलती चली गई। उसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया है।        R

                                               प्रारंभिक जानकारी के मनोज जायसवाल की 25 नंबर की दुकान में पहले आग लगी थी। जिसमें दुकान संचालक मनोज जायसवाल ने बताया कि उसकी दुकान में पीछे से कोई कुछ डालकर चला गया था जिसके बाद आग लगी और 3 से 4 दुकानों को अपनी चपेट में लिया। अग्निशामक दल ने आज पर काबू पाते हुए आग को बुझा दिया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना मौके पर पहुंचे इसके साथ ही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं विधायक अभिलाष पांडे भी कठोदा पहुंचे ।

No comments:

Post a Comment