विजय राघव गढ़ के विधायक संजय पाठक की कंपनी को ईओडब्ल्यू का नोटिस* - - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Thursday, January 23, 2025

विजय राघव गढ़ के विधायक संजय पाठक की कंपनी को ईओडब्ल्यू का नोटिस* -

 *


प्रथम टुडे जबलपुर:-
--कुछ साल पहले करोड़ों की जमीन सहारा ग्रुप के साथ खरीदने के मामले में ईओडब्ल्यू के द्वारा संजय पाठक को नोटिस इशू किया गया है। बताया जाता है कि सहारा निवेशकों की तरफ से कटनी निवासी आशुतोष दीक्षित द्वार ईओडब्ल्यू को शिकायत की गई थी कि संजय पाठक विधायक द्वारा सहारा निवेशकों की रेजिडेंशियल जमीन को कृषि जमीन बात कर सस्ते में संजय पाठक द्वारा खरीदा गया है। इसमें यह भी बताया कि संजय पाठक द्वारा यह पूरा कार्य स्टांप ड्यूटी को बचाने के लिए भी किया गया है। संजय पाठक द्वारा जो 310 एकड़ जमीन ली गई थी उसकी कीमत हजार  थी लेकिन उनके द्वारा मात्र 90 करोड़ में पूरी जमीन ले ली गई थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू द्वारा शहर के साथ-साथ संजय पाठक की कंपनी को भी घेरे में लेते हुए उसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि सुप्रीम कोर्ट नै आदेश दिए थे कि निवेशकों को पैसा लौटाने के लिए शहर की जितनी भी जमीन है उनको बेचकर निवेशकों को पैसा लौटाया जाए। इसी के चलते यह पूरा मामला सामने आया और अब इसको लेकर ईओडब्ल्यू द्वारा संजय पाठक को भी नोटिस जारी किया गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा भी प्रश्न उठाए जा रहे हैं क्योंकि शहर का मुख्य ऑफिस लखनऊ में स्थित है जहां हजारों निवेशकों का पैसा जमा है

No comments:

Post a Comment