*
*2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एयर गन, 6 कारतूस तथा कार जप्त*
प्रथम टुडे जबलपुर:-- पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 3 आरोपियेां को 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एयर गन, 6 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी हनुमानताल धीरज राज ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिद्धबाबा रोड फकीरचंद्र अखाडा के पास एक कार जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं सम्भवतः अपने पास अवैध हथियार भी रखे हुये हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानतल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, सिद्धबाबा रोड फकीरचंद्र अखाडा के सामने गली में एक सफेद रंग की कार खड़ी दिखी जिसमें कुछ व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठे हुये थे, कार को घेराबंदी कर चैक किया गया, कार की आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमांशु कोरी उर्फ कल्लू कोरी उम्र 36 साल निवासी सती चौक बडी खेरमाई थाना हनुमानताल एवं कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अफसर अली उम्र 38 साल निवासी नसीमाबाद चारखंबा थाना हनुमानताल एवं कार की पीछे की सीट में बैठे व्यक्ति ने शिवा सोनकर उम्र 26 साल निवासी वंशकार मोहल्ला थाना बेलबाग बताया, तलाशी लेेने पर हिमांशु कोरी उर्फ कल्लू अपने कमर में दाहिने तरफ देशी पिस्टल खोसे मिला जिसकी मैग्जीन के अंदर 03 कारतूस लोड मिले, अफसर अली कमर में दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल खोसे मिला जिसकी मैग्जीन के अंदर 02 कारतूस लोड होना पाये गये तथा शिवा सोनकर हाथ में एक एयरगन पकडे एवं कमर में दाहिने तरफ एक देशी रिवाल्वर खोसे तथा पेन्ट की दाहिने जेब में एक देशी पिस्टल की मैगजीन जिसमें एक कारतूस लोड था रखे मिला। आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एयर गन तथा 3 मैग्जीन, 6 कारतूस एवं बिना नम्बर की शिफ्ट कार जब्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी हिमांशू कोरी उर्फ कल्लू थाना हनुमानताल का निगरानी बदमाश है एवं अफसर अली थाना हनुमानताल का गुण्डा बदमाश है तथा शिवा सोनकर भी अपराधी प्रवृत्ति का है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मन्नू सिंह, मनीष सिंह, सुतेन्द यादव, आरक्षक प्रमोद सोनी तथा थाना हनुमानताल के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार सुरकेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक गौरव तिवारी, बृजेश त्रिपाठी एवं की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment