मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर 657 हितग्राहियों को मिला लाभ* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Thursday, January 23, 2025

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर 657 हितग्राहियों को मिला लाभ*


     


प्रथम टुडे जबलपुर
:-- रॉंझी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के शिविर में 709 आवेदन हितग्राहियों से प्राप्त हुए जिसमें 657 का निराकरण कर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में बड़ी संख्यां में हितग्राही लाभ पाकर हितग्राहियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। सभी हितग्राहियों ने प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हितग्राही मूलक जनकल्याण योजना से संबन्धित लाभ दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।                           


इस अवसर पर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने सभी चयनित एवं पात्र 657 हितग्राहियों को केन्द्र एवं राज्य शासन की योजना म.प्र. कर्मकार मंडल योजना, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, नो डयूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस का लाभ प्रदान किये गए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती सावित्री शाह, रॉंझी मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सेंगर, संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा, नोडल अधिकारी अनिल विश्वकर्मा एवं अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment