*-
प्रथम टुडे जबलपुर:-- सेंट्रल जेल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिसको पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष में जेल में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथियों द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कैदियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ योग के भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में अतुल सिंह आईजी जबलपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में म पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, एवं अवधेश कुमार श्रीवास्तव विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उपस्थित थे। सबसे पहले मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया एवं इसके बाद उपमहानिरीक्षक जेल एवं जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर , कार्यकारी जेल उपाधीक्षक रूपाली मिश्रा द्वारा किया गया। अ
इस मौके पर अतिथियों द्वारा जेल भ्रमण भी किया गया। इस दौरान जेल में कैदियों के लिए जहां खाना बनाया जाता है उसे पाकशाला का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सुभाष वार्ड में जाकर कैदियों से मुलाकात भी की।
No comments:
Post a Comment