उ*
प्रथम टुडे जबलपुर:-- संघलोक सेवा आयोग (U P S C ) ने (C S E ) ने 2025 की परीक्षा के लिए आज 22 जनवरी को अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे https://upsc.gov.in की साईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 रखी गई है। 25-5-2025 को आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगी परीक्षा में I A S, I P S, I F C, एवं I R S सेवाओं के साथ अन्य सेवाओं में अधिकारी नियुक्त किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment