। - प्रथम टुडे जबलपुर:-- कल कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता प्रमोद कृष्णन ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में राहुल गांधी पर बड़ा ब्यान दिया। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा की राहुल गांधी को 15 साल लग गए कांग्रेस को खत्म करने में। आचार्य प्रमोद कृष्णन यही नहीं रूके उनसे जब पूछा गया की आपने कांग्रेस के पीठ पर छुरा घोंपा जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की यह वह कांग्रेस नहीं है जो माहत्मा गांधी के समय की कांग्रेस नहीं है। इसके साथ उन्होंने कहा राम लला की स्थापना पर अयोध्या गए और नरेन्द्र मोदी से मिले तो उन्हें ज्ञात हुआ था की उनके खिलाफ कोई पत्र कांग्रेस ने जारी किया है जिसमें उन्हें कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। आचार्य ने कहा की सनातन और राम के लिए वो हजार बार निष्कासित होने तैयार है। *चंडाल चौकड़ी से घिरे हैं राहुल गांधी*- उन्होंने यह भी कहा राहुल गांधी चंडाल चौकड़ी से घिरे हूं है। जिसके कारण वह सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment