अ*
प्रथम टुडे जबलपुर;--पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा फरार ईनामी उद्घोषित आरोपी की गिरफ्तारी एवं थानों में लंबित वारंटों की तामिली हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है ।
देश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना शहपुरा की टीम द्वारा दुराचार के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 30 वर्षिय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि माह सितम्बर में राजा चढ़ार जो उसके घर पर आता था आया एवं उसके साथ गालीगलैज कर मारपीट कर जबरदस्ती गलत काम किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। इसके बाद कई बार उसके घर आकर गालीगलौज करते हुये किसी को घटना के बारे मे बताने पर उसकी 13 वर्षिय बेटी के साथ भी गलत काम करने की धमकी देता हैं रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 251(2),64 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी घटना दिनॉक से फरार था जिसकी तलाश हेतु सम्भावित स्थानों में दबिश दी गयी जो फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से) द्वारा 4 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
थाना शहपुरा की टीम द्वारा तलाश पतासाजी करते हुये ग्राम गंज कटंगा में दबिश देते हुये आरोपी राजा चढार उम्र 24 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 20-1-25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* दुराचार के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी को पकडनेे में थाना प्रभारी शहपुरा जितेन्द्र पाटकर के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक लेखराम पटेल, उप निरीक्षक तुलसीराम , प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह, आरक्षक सुनील, रवि डेहरिया, विजय बरकडे की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment