प्रथम टुडे जबलपुर: - अवैध फीस वृद्धि के खिलाफ पेरेंट्स एसोसिएशन के द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा पेरेंट्स एसोसिएशन के द्वारा लगाए गए टेंट को अलग करवा दिया गया है। पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा स्कूल माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गई थी जिसमें स्कूलों को बढ़ी हुई फीस जो बच्चों के पेरेंट्स से ली जा चुकी है उसको वापस करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन उसके बाद भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस वापसी नहीं किया जा रही है साथ ही बच्चों के ऊपर दबाव डाला जा रहा है कि वह बढ़ी हुई फीस स्कूल में जमा करें। पेरेंट्स एसोसिएशन ने मांग की है कि जब तक प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ और बढ़ी हुई फीस बच्चों की फीस में एडजस्ट करते हुए उनको वापस नहीं की जाती तब तक वह यहां पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने अभी कहा कि यह अनशन अब लगातार जारी रहेगा चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े और अगर हमारा इंसान में कोई स्थिति बिगड़ती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।।
No comments:
Post a Comment