नगरनिगम के शिविर में 9 भवन स्वामियों ने जमा की विकास शुल्क की राशि* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Monday, January 20, 2025

नगरनिगम के शिविर में 9 भवन स्वामियों ने जमा की विकास शुल्क की राशि*

 **




           


प्रथम टुडे जबलपुर।
मध्यप्रदेश शासन के कॉलोनी डेवलपमेंट रूल 2021 के अनुसार नगर में स्थित पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएॅं उपलब्ध कराने तथा भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने एक बड़ी पहल की है और शहर के 104 पात्र पाई गयी कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के एवज में विकास शुल्क जमा कर नक्शा पास कराने के लिए उनके कॉलोनियों में ही शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि आज सोमवार 20 जनवरी को गढ़ा के सनराईज कॉलोनी में प्रातः 11ः00 बजे 05ः30 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 9 भवन स्वामियों के द्वारा 2 लाख 87 हजार रूपये विकास शुल्क जमा किया ।                 *40 लोगों को थमाया नोटिस*          40 लोगों को विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया गया है। श्री दुबे ने बताया कि उन्होंने बताया कि शिविर में ही कॉलोनियों में रहने वाले रहवासी नागरिकों से विकास शुल्क की राशि जमा कराकर भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करने जैसी प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में आवेदन स्वीकार किये गये हैं। इससे नागरिकों को अपने ही कॉलोनियों में शासन की इस ऐतिहासिक निर्णय एवं पहल की सुविधा उठा सकेगें। आयोजित शिविर में कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे, मनोज तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 


 *कल का शिविर*


निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर में लगाये जाने वाले साप्ताहिक शिविरों की जानकारी देते हुए कॉलोनी सेल प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि आज दिनांॅक 21 जनवरी दिन मंगलवार को संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड अंजना पटैल, लोकमन पटैल, गढ़ा, जबलपुर में विकास शुल्क 57/- प्रति वर्गफुट के हिसाब से जमा करने शिविर का आयोजन किया गया है। कॉलोनीवासियों से शिविर का लाभ उठाने निगमायुक्त प्रीति यादव ने अपील की है।

No comments:

Post a Comment