*
प्रथम टुडे जबलपुर :-- नगर निगम द्वारा सड़कों पर फाइबर के स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं इन स्पीड ब्रेकरों को सड़क पर लगाने के लिए स्टील खीलों का इस्तेमाल किया गया है। इन स्पीड ब्रेकरों को लगाने का मकसद तू जैसे कि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो लेकिन नगर निगम के अधिकारी इन स्पीड ब्रेकरों को लगाने का ऑर्डर तो दे दिया लेकिन स्कूल लगाया कैसे गया है शायद इसको देखना भूल गए। इन स्पीड ब्रेकरों लगाई गई स्टील खीलें ऊपर की ओर निकली हुई है जिसके कारण अभी तक तो केवल छोटे वाहन पंचर हो रहे हैं । लेकिन किसी दिन अगर इन खिलों में चार पहिया वाहन का अगला चक्का पंचर हुआ और उसकी रफ्तार तेज हुई तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे थे तो उनके द्वारा इस बात की जानकारी कार्य में लगे कर्मचारी और नगर निगम के अधिकारियों को भी दी गई है। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जिससे लगता है कि नगर निगम अधिकारी भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment