35 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सीएम राइस विद्यालय के भवन में गुणवत्ताहीन कार्य, बनते ही दिखने लगी दरारे, - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

35 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सीएम राइस विद्यालय के भवन में गुणवत्ताहीन कार्य, बनते ही दिखने लगी दरारे,

 

 

एम, एम, शर्मा, ब्यूरो पन्ना जिला प्रथम टुडे

पन्ना नगर की बाईपास रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से सीएम राइज विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है जिस जिसमें केवल फेंसिंग और पेंटिंग कार्य शेष है लेकिन इस बिल्डिंग के कामकाज पर गौर किया जाए तो देखने से ही गुणवत्ता का अंदाज लगाया जा सकता है मजे की बात तो यह है की लोकार्पण से पहले ही बिल्डिंग ने अपना रूप दिखा दिया इस चार मंजिल बिल्डिंग सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग की गुणवत्ता से बिल्डिंग की दीवारों में दरार पड़ने लगी इतना ही नहीं सड़क से बिल्डिंग तक बनी सीसी रोड भी चटकने लगी जिससे ऐसा लगता है की जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी निगरानी नहीं की जिससे निर्माण एजेंसी और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य किया, जिसे निर्माण एजेंसी और ठेकेदार द्वारा मिलकर किए गए महा भ्रष्टाचारी के सबूत को सीमेंट के घोल और पीवीसी के लेप से छुपाने का प्रयास किया जा रहा है बताया गया है कि पन्ना नगर की सीएम  राइस स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण में काम लेने वाली ठेकेदार द्वारा कई पेटी कंस्ट्रक्शन को थोड़ा-थोड़ा कम दिया गया है इसमें से कुछ ठेकेदार ऐसे बताए गए हैं कि छोटे-छोटे काम करने वाले रहे, इस बिल्डिंग के निर्माण में  गुणवत्ता हींन कार्य घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है जो एक जांच का विषय है निर्माण के दौरान रेत का उपयोग कम एवं डस्ट का उपयोग अधिक किया गया है इस प्रकार से बनी करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में भारी भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है इस कार्य की उच्च स्त्तरीय जांच किया जाए तो एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर उजागर हो सकता है 

जिस पर बच्चों कि सुरक्षा पर सबाल खडे किये,

  जिले मे सरकार ने करोडो कि राशि खर्च करके वना रही अधिक मुनाफा की लालच में हजारों बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिम्मेदार निर्माण एजेंसी के साथ अधिकारी भी दोषी है जिन्होंने सही निगरानी नहीं की,

 लोगों ने जांच की मांग की है अब देखना यह है कि जिम्मेदार  अधिकारियों द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाती है या फिर जांच के नाम पर लीपा पोती कर दी जाएगी  

प्रशासन को लेना होगा संज्ञान में,

 इतना ही नहीं नगर में अनेक भवन करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हो रहे हैं जिममे गुणवत्ताहीन घटिया कार्य देखे जा रहे है अनेको को वार समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहे समाचार पर कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले  दबंग है

 स्थानीय लोगों ने उक्त मामले की जांच कराई जाने की जिला प्रशासन से मांग की है,

No comments:

Post a Comment