एक ही बारिश में बह गई सड़क, पुलिया भी धराशायी! - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

एक ही बारिश में बह गई सड़क, पुलिया भी धराशायी!

बिलखुरा-पाठा मार्ग पर घटिया निर्माण की खुली पोल, ग्रामीणों में आक्रोश

 एमएम शर्मा पन्ना ब्यूरो प्रथम टुडे

पन्ना जिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) और ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढे बन चुके हैं। ताजा मामला बिलखुरा-पाठा सड़क निर्माण का है, जहां बिना वर्क ऑर्डर के ही कार्य शुरू कर दिया गया। ठेकेदार संतोष गुप्ता द्वारा नियमों को ताक पर रखकर सड़क को उस स्थान पर बना दिया गया, जहां इसकी स्वीकृति ही नहीं थी — बल्कि उसे तालाब की मेड़ पर तैयार कर दिया गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने पहले ही आशंका जताई थी कि इससे तालाब को नुकसान होगा, लेकिन ठेकेदार ने ग्रामीणों की आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया और तालाब की पिचिंग को खुदवाकर सड़क निर्माण में लगा दिया।

पहली बारिश में ध्वस्त हुई निर्माण की सच्चाई

11-12 जुलाई 2025 की रात हुई भारी बारिश में इस घटिया निर्माण की हकीकत सामने आ गई। सड़क के साथ-साथ पुलिया भी बह गई, जिससे एक भैंस की मौत भी हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, जहां एक मजबूत पुल की ज़रूरत थी, वहां सिर्फ़ दो ह्युम पाइप डालकर पुलिया बनाई गई, जो पहली ही बारिश में धराशायी हो गई।

ठेकेदार ने मौके पर पहुंचने से रोका, फिर भी खुल गई पोल

अपने काले कारनामे छुपाने के लिए ठेकेदार संतोष गुप्ता ने पूरी सड़क को ट्रैक्टर और कल्टीवेटर से जुतवा दिया, ताकि पत्रकार और अधिकारी मौके तक न पहुंच सकें। लेकिन पत्रकारिता की मिसाल साबित करते हुए प्रथम टुडे की टीम मौके पर पहुंची और सच्चाई उजागर कर दी।

क्या प्रशासन करेगा कार्रवाई?

यह घटना न सिर्फ़ सरकारी धन के दुरुपयोग का उदाहरण है, बल्कि आमजन की सुरक्षा से भी खुला खिलवाड़ है। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर संज्ञान लेंगे या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबा दिया जाएगा?


No comments:

Post a Comment