गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही: टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, June 28, 2025

गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही: टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश


थाना गोहलपुर व संजीवनी नगर क्षेत्र में हुई 9 वसीयतों की खबर,

12 लाख रुपये की चार संपत्ति जब्त: 20 टायर-एलॉय व्हील, बलेनो कार और टूलकिट बरामद

 


प्रथम टैगजबलपुर। बेस्ट से टायर और एलॉय व्हील चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। थाना गोहलपुर और संजीवनी नगर क्षेत्र में सोसायटी से टायर चोरी की 9 तारीखों का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे व्यवसाय से 20 टायर, एलॉय व्हील, वाइस एकेनो कार और टूलकिट समेत करीब 12 लाख रुपए की माल की चोरी हुई है।

गिरफ़्तारी

  1. मनत नीअनीश्री (18) निवासी शांता माता मंदिर के पास, थाना आधारताल
  2. संस्कार पटेल (21) निवासी एलएन सिटी कॉलेज के पास, टीना भेड़ाघाट
  3. अनमोल पटेल (22) निवासी सुराही बिल्डिंग, चंडीधाम मंदिर के पास, थाना आधारताल
  4. प्रिंस श्रीवास (19) निवासी बहोरीबंद, हाल उखरी, थाना लार्डगंज

अपराध पर लगाम के निर्देश
पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय द्वारा सभी सहयोगियों की लूट, झपटमारी, नकबजनी सामुहिक की कहानियों की विशेष कहानियाँ थीं। इसके तहत हाल ही में जेल से छूट दी गई और पुराने सामानों पर निगरानी और पूछताछ की जा रही थी।

सोसाइटी से मिली सुराग गवाहों की
जांच के दौरान सोसाइटी से मिली सुराग में एक ग्रे रंग की बलेनो कार नजर आई जिसमें कुछ बच्चों के सामान के पास के टायर और एलॉय व्हील की चोरी की गई। कार पर काली फिल्म लगी थी और आगे-आगे 'डॉक्टर' लिखा था। इसी आधार पर जब मुखबिरों को सक्रिय किया गया तो चार गुप्तचरों की पहचान की गई और पूछताछ में उन्होंने 9 गुप्तचरों की पहचान की।

 भू थाना अंतर्गत हुई थी चोरी
की घटनाएं थाना गोहलपुर और थाना संजीवनी नगर के शांतिनगर, धनवंतरी नगर, बहोरीबंद सहित अन्य क्षेत्रों में हुई थी। मूलतः देर रात सुनसान क्षेत्र में स्टॉक ब्लास्ट के टायर एलॉय व्हील की चोरी हो गई थी।

बरामदगी
में अलग-अलग कंपनियों के कुल 20 टायर, एलॉय व्हील, एक कार और टूलकिट जब्त किए गए हैं। गिरफ़्तारी कर न्यायालय के अंतर्गत सभी संबंधित धाराओं का प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया।

पुलिस टीम की ओर से पेट्रोकेमिस्ट की
भूमिका निभाई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment