थाना गोहलपुर व संजीवनी नगर में दर्ज 9 चोरी की वारदातों का खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार
12 लाख रुपये कीमती 20 टायर, एलॉय व्हील, बलेनो कार और टूलकिट जप्त
प्रथम टुडे जबलपुर। शहर में खड़े वाहनों से टायर व एलॉय व्हील चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गोहलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना गोहलपुर एवं संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज 9 वारदातों में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बलेनो कार, टायर निकालने की टूलकिट, 20 टायर और एलॉय व्हील बरामद किए गए हैं। जप्त मशरूका की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर रितेश पांडेय की टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
- मन्नत उर्फ अनी श्रीवास्तव (18) निवासी शांता माता मंदिर के पास, थाना आधारताल
- संस्कार पटेल (21) निवासी एलएन सिटी कॉलेज के पास, थाना भेड़ाघाट
- कुनाल पटेल (22) निवासी सुराही बिल्डिंग के पास, थाना आधारताल
- प्रिंस श्रीवास (19) निवासी पुरानी बाजार, बहोरीबंद, हाल निवासी उखरी, थाना लार्डगंज
ऐसे खुला चोरी का राज
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक ग्रे रंग की बलेनो कार संदिग्ध पाई गई, जिसमें काले शीशे लगे थे और ‘डॉक्टर’ लिखा था। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई और विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर चारों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने 9 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया गया।
घटनाओं का विवरण
गिरोह ने शांतिनगर, धनवंतरी नगर, गली नंबर 15, चंदन कॉलोनी, बहोरीबंद, तलैया खटीक मोहल्ला सहित विभिन्न स्थानों पर खड़ी कारों से रात के समय टायर और एलॉय व्हील चोरी किए। कारों में होंडा सिटी, बलेनो, शिफ्ट डिजायर, एस-क्रॉस, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
सक्रिय रही पुलिस टीम
आरोपियों को पकड़ने एवं घटनाओं के सुराग जुटाने में थाना गोहलपुर की टीम—उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र मिश्रा, शारदा मिश्रा, लवकेश, दिनेश गुर्जर, प्रमोद राय, आशीष तिवारी, आलोक यादव, गोपाल राय, अभिरंजन सिंह, समरेन्द्र, दिनेश दुबे, संजय सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।
यदि आप चाहें तो इसी खबर का सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम/फेसबुक) के लिए छोटा लेकिन आकर्षक वर्जन भी तैयार किया जा सकता है। बताइए तो बना दूं?
No comments:
Post a Comment