सोने की झाड़ू से बुहारा गया मार्ग, बड़ा फुहारा बना श्रद्धा का समंदर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, June 28, 2025

सोने की झाड़ू से बुहारा गया मार्ग, बड़ा फुहारा बना श्रद्धा का समंदर

 

स्वामी जगन्नाथ रथयात्रा में 11 रथों की महाआरती, संतों ने किया भव्य स्वागत



 प्रथम टुडे जबलपुर। शहर का हृदयस्थल बड़ा फुहारा शनिवार को आस्था और उत्साह से पूरी तरह सराबोर हो गया। यहां निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। विशेष आकर्षण के रूप में 11 रथों की एक साथ भव्य आरती की गई, जिसके बाद संतो द्वारा स्वर्णमयी झाड़ू से मार्ग को बुहारा गया। यह दृश्य श्रद्धा और भक्ति का ऐसा मिलन था, जिसमें पूरा फुहारा क्षेत्र जैसे पुरी की परंपरा में रंग गया।

रथयात्रा का शुभारंभ आयुर्वेदिक दवा दुकान 'खुननेलाल एंड कंपनी' के सामने से हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई नरसिंह पीठाधीश्वर जगद्गुरु नरसिंह दास महाराज, दंडी स्वामी प्यारेनंद जी महाराज, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरी, राधे चैतन्य जी महाराज, स्वामी पगलानंद, स्वामी मुकुंद दास, स्वामी चंद्रशेखरनंद, पं. रोहित दुबे, योगी राजेश दास, पं. वासुदेव शास्त्री एवं पं. संतोष शास्त्री द्वारा की गई। संतों की अगुवाई में जैसे ही रथों ने नगर भ्रमण शुरू किया, श्रद्धालुओं ने जयघोषों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

विशेष आयोजन में स्वागत समिति के शरद अग्रवाल द्वारा भक्तों को खिचड़ी महाभोग और मीठा भात वितरित किया गया। आयोजन में जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक, साहू समाज, हनुमानताल, बंगाली क्लब, विट्ठल रघुराई मंदिर सहित शहर के प्रमुख मंदिरों के रथ शामिल हुए। रथों के साथ बैंड-बाजे, दुल-दुल घोड़ी, सांस्कृतिक झांकियां और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ने माहौल को रंगीन और आध्यात्मिक बना दिया।

इस अवसर पर स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं नर्मदा महाआरती ग्वारीघाट के संस्थापक डॉ. सुधीर अग्रवाल, विनोद दीवान, श्याम मनोहर पटेल, शोभाराम गोटिया, मनोज नामदेव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भक्तों के अनुसार, पुरी की परंपरा में जब संत सोने की झाड़ू से मार्ग बुहारते हैं, तो वह केवल सफाई नहीं, आत्मिक समर्पण का प्रतीक होता है। यही भावना जबलपुर के इस आयोजन में भी जीवंत हुई। संतो द्वारा मार्ग बुहारने की परंपरा ने इस आयोजन को विशिष्ट गरिमा और आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की।



--



No comments:

Post a Comment