अब जबलपुर की ऑंगनबाड़ियों में नहीं बैठेंगे बच्चे फट्टी-दरी पर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, June 28, 2025

अब जबलपुर की ऑंगनबाड़ियों में नहीं बैठेंगे बच्चे फट्टी-दरी पर


महापौर की पहल पर 101 ऑंगनबाड़ियाँ सामाजिक संस्थाओं ने लीं गोद, दो माह में 687 केंद्रों का कायाकल्प होगा


 प्रथम टुडे जबलपुर। शहर के नौनिहालों को बेहतर भविष्य देने और पोषण-संवेदन पर नया मॉडल लागू करने की दिशा में महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" के नेतृत्व में जबलपुर में ऑंगनबाड़ी कायाकल्प अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभिनव पहल के तहत पहली बार नगर की 687 ऑंगनबाड़ियों को सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गोद लिया जा रहा है। पहले चरण में 101 ऑंगनबाड़ियाँ गोद ली जा चुकी हैं।

महापौर अन्नू ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आगामी दो माह के भीतर सभी आंगनबाड़ियों को बच्चों के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और आकर्षक बनाया जाएगा। अब किसी भी केंद्र में बच्चे फट्टी या दरी पर नहीं बैठेंगे। उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में रंगीन कुर्सियाँ, स्टील थालियाँ, अलमारी, पंखे, फिल्टर, लाईट, ग्रीन बोर्ड, एमपी कैलेण्डर, पोषण आहार किट आदि शामिल हैं।

11 ऑंगनबाड़ियाँ स्वयं गोद लेंगे महापौर

महापौर ने स्वयं भी 11 ऑंगनबाड़ियों को गोद लेने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पार्षद, सामाजिक संस्थाएँ और आम नागरिक मिलकर सहयोग कर रहे हैं। सभी कार्य शासन के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार होंगे।

कुपोषित बच्चों को मिलेंगी न्यूट्रीकिट

अभियान के तहत अतिकुपोषित (SAM) बच्चों को प्रोटीनयुक्त न्यूट्रीकिट प्रदान की जाएंगी। इनमें मूंगदाल, मूंगफली, गुड़, आंवला कैंडी और शुद्ध घी का पैकेट शामिल रहेगा। साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी लाभ मिल सकेगा।

25 हजार परिवार होंगे लाभान्वित

नगर निगम के अनुसार जबलपुर में कुल 687 ऑंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनसे करीब 25 हजार बच्चे, गर्भवती और धात्री महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इस पहल से इतने ही परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। ऑंगनबाड़ियों में एक कार्यकर्ता और एक सहायिका नियुक्त रहती हैं, जो 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी सुविधाएँ देती हैं।

सामाजिक संस्थाएँ बनेंगी सहभागी

महापौर ने बताया कि शहर की कई सामाजिक संस्थाएँ जैसे ऊर्जा महिला उत्थान संस्था, सिंधु नेत्रालय, जीतो संस्था, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, खालसा स्कूल ग्रुप, क्राइस्ट चर्च एलुमनी एसोसिएशन सहित अनेक समूह इस अभियान में सहभागी बन चुके हैं। ये संस्थाएँ जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि जैसे अवसरों को ऑंगनबाड़ी के बच्चों के बीच मनाकर सामाजिक सरोकार को नई दिशा दे रही हैं।

"देश का पहला मॉडल" – परियोजना अधिकारी

योजना क्रमांक 6 के परियोजना अधिकारी विकेश राय ने कहा कि महापौर द्वारा शुरू किया गया यह कायाकल्प अभियान देश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इसे "देश का पहला प्रभावशाली मॉडल" बताया।

 पत्रकार वार्ता मे यह भी रहे मौजूद 

पत्रकारवार्ता में नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, समाजसेविका अर्चना दीक्षित, एम.आई.सी. सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, अंशुल यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने महापौर के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे जबलपुर के लिए गौरव का विषय बताया।



---



No comments:

Post a Comment