हनीमून बना खूनी साजिश का हिस्सा: शिलांग में पति की हत्या, पत्नी सोनम गाजीपुर में मिली - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, June 9, 2025

हनीमून बना खूनी साजिश का हिस्सा: शिलांग में पति की हत्या, पत्नी सोनम गाजीपुर में मिली



[9/6, 09:37] Pratham dixit

 प्रथम टुडे जबल :-- गाजीपुर/इंदौर/शिलांग – इंदौर से हनीमून के लिए शिलांग गए नवविवाहित दंपति के केस ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। जहां पहले पति राजा रघुवंशी की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई थी, वहीं अब लापता पत्नी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर संदिग्ध हालात में मिली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या की इस साजिश में खुद सोनम की भूमिका सबसे अहम रही।

ढाबे पर बदहवास हालत में मिली सोनम

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर सोनम को बेहद परेशान और बदहवास हालत में देखा गया। ढाबा संचालक के अनुसार, महिला ने मोबाइल मांगकर फोन किया और बात करते हुए फूट-फूटकर रोने लगी। इस पर संदेह होने पर ढाबा मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।

शादी के कुछ ही दिनों बाद मारा गया पति

राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर निवासी सोनम से हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे। 25 मई तक परिजनों से संपर्क बना रहा, लेकिन इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए और उनका कोई अता-पता नहीं चला। कई दिनों की तलाश के बाद राजा का शव बरामद किया गया, लेकिन सोनम लापता रही।

हत्या की साजिश में सोनम का हाथ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में यह बात सामने आई है कि राजा की हत्या की साजिश सोनम ने ही रची थी। उसने मध्य प्रदेश के कुछ अपराधियों को सुपारी देकर हत्या करवाई और फिर खुद फरार हो गई। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक की तलाश जारी है। सोनम ने भी अब आत्मसमर्पण कर दिया है।

राजनीतिक हलचल भी तेज

घटना के बाद परिवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। मामले में राज्य के मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रालय तक पत्राचार हुआ। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई और सोनम को गाजीपुर से बरामद कर लिया गया।

कई सवाल अब भी बाकी

राजा की हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी? सोनम ने इस कदम को क्यों उठाया? वह शिलांग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची? इन सभी सवालों के जवाब फिलहाल जांच के दायरे में हैं। पुलिस ने सोनम से पूछताछ शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

यह मामला सिर्फ एक हनीमून ट्रिप का नहीं, बल्कि प्रेम, धोखे और खौफनाक साजिश की एक चौंकाने वाली कहानी बन चुका है।


No comments:

Post a Comment