कार से 500 पाव अवैध देशी शराब बरामद, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, June 11, 2025

कार से 500 पाव अवैध देशी शराब बरामद, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

 

माढ़ोताल पुलिस ने कार सहित शराब की खेप की जब्ती की, आरोपी की तलाश जारी

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बी.एस. गोठरिया के निर्देशन में माढ़ोताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि 11 जून की रात सूचना मिली थी कि कटंगी बाईपास की ओर से पाटन बाईपास की तरफ एक सफेद रंग की हुंडई ओरा कार (क्रमांक एमपी 07 सीएच 9660) में बड़ी मात्रा में देशी शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने कटंगी बाईपास सर्विस रोड पर नाकाबंदी की।

कुछ देर बाद संदिग्ध कार आते दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर डिक्की में रखे 10 कार्टून में कुल 500 पाव देशी शराब (कीमत लगभग 50 हजार रुपये) बरामद की गई।

पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है

उल्लेखनीय भूमिका

अवैध शराब की इस खेप को पकड़ने में प्रधान आरक्षक मुनीम मर्सकोले, आरक्षक अजय और राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



---

No comments:

Post a Comment