तिलवारा एवं अधारताल पुलिस की कार्यवाही जुआ के फड़ों पर छापा, 14 जुआरी गिरफ्तार, 45 हजार 400 रूपये जप्त - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, June 30, 2025

तिलवारा एवं अधारताल पुलिस की कार्यवाही जुआ के फड़ों पर छापा, 14 जुआरी गिरफ्तार, 45 हजार 400 रूपये जप्त




प्रथम  टुडे जबलपुर /.  अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना तिलवारा एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा 14 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 45 हजार 400 रूपये जप्त किये गये हैं।


थाना प्रभारी तिलवारा ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 30-6-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घुंसौर में पारस धर्मकांटा के पीछे बिजली खम्बे के नीचे कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। 9-10 जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर सभी ने अपने नाम क्रमशः मुकेश चौरसिया उम्र 35 वर्ष निवासी आईटीआई माढ़ोताल, रूपचंद पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी गणेश नगर लार्डगंज, हनु चौरसिया उम्र 19 वर्ष निवासी आईटीआई माढ़ोताल, सचिन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी भोलानगर ग्रीनसिटी माढ़ोताल, अभिषेक पुरी गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी माढ़ोताल, राजा विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी बजरंग नगर माढ़ोताल, अनिकेत सैन उम्र 28 वर्ष निवासी बधैध मोहल्ला गोहलपुर, ब्रजेश माली उम्र 27 वर्ष निवासी काली मंदिर गोहलपुर, शैलेष अग्रवाल उम्र 58 वर्ष निवासी आरटीओ कार्यालय के पास माढ़ोताल, सचिन पटैल उम्र 34 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा कोतवाली बताये एवं पूछताछ पर बताये कि उक्त जुआ फड़ सुशील कोल निवासी बड़ी उखरी थाना लार्डगंज के द्वारा संचालित किया जाता है तथा सुशील कोल पुलिस को देखकर भाग गया है। जुआड़ियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 41 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।


उल्लेखनीय भूमिका

जुआड़ियों को पकड़ने में उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक प्रथ्वी सिंह, आरक्षक राहुल सनोडिया, राजेश गुप्ता, पींटू यादव की सराहनीय भूमिका रही।


थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमरे ने बताया कि दिनांक 29-6-25 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि छोटी खेरमाई मंदिर के पास भट्टा मोहल्ला में कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर सभी ने अपने नाम नन्हे करिया चौधरी उम्र 58 वर्ष निवासी कंचनपुर चौधरी मोहल्ला, आनंद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर, पप्पू उर्फ संजय दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी इमली चौराहा कंचनपुर, सुशील पटैल उम्र 37 वर्ष निवासी कंचनपुर पटैल आटा चक्की के सामने अधारताल बताये। जुआड़ियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 3 हजार 900 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment