प्रथम टुडे जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत चौकी डुमना क्षेत्र में पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी कर प्रतिबंधित सिगरेट की बिक्री करते हुए एक युवक को पकड़ा है। आरोपी के पास से बिना वैधानिक चेतावनी वाली 'गुदांग गरम' ब्रांड की 60 सिगरेट बरामद की गई हैं। इसके संबंध में वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए।
थाना प्रभारी खमरिया सरोजनी टोप्पो ने बताया कि चौकी डुमना क्षेत्र के अंतर्गत महगवां डुमना रोड के पास स्थित 'अंटी मैगी प्वाइंट' नामक दुकान की जांच की गई। यह दुकान राज कुशवाहा, उम्र 21 वर्ष, निवासी महगवां द्वारा संचालित की जा रही थी। इस दुकान पर लोग मैगी खाने, चाय पीने और सिगरेट पीने के लिए आते हैं।
पुलिस जांच के दौरान दुकान के भीतर गुदांग गरम ब्रांड की सिगरेट के 5 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें कुल 60 सिगरेट थीं। इन पैकेट्स पर किसी प्रकार की वैधानिक स्वास्थ्य चेतावनी (Statutory Warning) नहीं पाई गई, जो कि तंबाकू उत्पादों पर अनिवार्य होती है।
जब पुलिस ने सिगरेट के खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 6 (बी) व 24, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन और व्यापार, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का प्रतिषेध) अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
प्रतिबंधित सिगरेट बेचने वाले आरोपी को पकड़ने एवं सामग्री जप्त करने में चौकी प्रभारी डुमना उप निरीक्षक नितिन पांडे, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र पांडे, संजय राय, तथा आरक्षक जय प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment