प्रेम प्रसंग के चलते दिया हत्या को अंजाम दिया था - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, May 31, 2025

प्रेम प्रसंग के चलते दिया हत्या को अंजाम दिया था

 

 जंगल में महिला की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार बरगी डेम के पास दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार

.



31/5, 17:43] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- बरगी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले महिला को अपनी मोटरसाइकिल से डेम घुमाने ले जाकर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और फिर बच्ची समेत जंगल में छोड़कर फरार हो गया। घायल महिला ने उपचार के दौरान अपने बयान में प्रेमी द्वारा हत्या की कोशिश की पुष्टि की, लेकिन 27 मई की सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


 पहले हत्या का प्रयास का मामला फिर हत्या का मामला दर्ज हुआ था 


25 मई की शाम बरगी डेम रोड के पास जंगल में एक महिला के घायल होने की सूचना पुलिस को मिली। महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ उसने होश में आते ही बताया कि नमन विश्वकर्मा नामक युवक ने उस पर चाकू से कई बार जानलेवा हमला किया। घायलावस्था में बयान दर्ज होने के बाद महिला की हालत बिगड़ी और 27 मई को उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ दी गई।


 प्रेम प्रसंग के चलते योजना बनाकर की हत्या

आरोपी नमन विश्वकर्मा (25), निवासी गढ़ा फाटक, लार्डगंज का महिला से प्रेम संबंध था। महिला रिश्ता खत्म करना चाहती थी, जिससे क्षुब्ध होकर नमन ने उसकी हत्या की योजना बना ली। वह महिला और उसकी बच्ची को पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठाकर डेम घुमाने ले गया। जंगल में दोनों के बीच फिर बहस हुई, जिस पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।


 हत्या करने के बाद जंगल में कपड़े बदलकर फरार हो गया था

वारदात के बाद आरोपी ने अपने कपड़े नाले में फेंके और कपड़े बदलकर बस से रायपुर तक भाग गया। लेकिन आज जब वह अपनी छुपाई हुई मोटरसाइकिल लेने रमनपुर घाटी आया तो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस ने मजार के पास दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



घटना में प्रयुक्त)

बटनदार चाकू (पल्सर 180 एफ मोटरसाइकिल के साथ घटना के समय पहने हुए कपड़े भी बरामद किए गए हैं 





टीम की भूमिका सराहनीय:

इस मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना बरगी की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। विशेष रूप से थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक, आरक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और तेजी दिखाई।



 



---

[31/5, 17:54] Anurag Dixit:  

No comments:

Post a Comment