आटो में घरेलू गैस से अवैध रिफलिंग करते दो आरोपी, तीन आटो चालक गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, May 31, 2025

आटो में घरेलू गैस से अवैध रिफलिंग करते दो आरोपी, तीन आटो चालक गिरफ्तार

 

चार घरेलू गैस सिलेंडर, मोटर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन आटो और नकदी जप्त


31/5, 23:24] Anurag Dixit: --

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- हनुमानताल थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से आटो में गैस भरने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सहित तीन आटो चालकों को गिरफ्तार किया है। मौके से चार घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोटर, तीन आटो और गैस रिफलिंग के 8040 रुपये बरामद किए गए हैं।

जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर सख्ती के निर्देश पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई।

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज के अनुसार, 30 मई की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि बकरा मार्केट के पास मैदान में रोड किनारे एक व्यक्ति आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस भर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस लाइन और हनुमानताल थाना की संयुक्त टीम ने दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति तीन सिलेंडरों के पास बैठा मिला और दूसरा आटो में गैस भरते हुए पाया गया। वहीं तीन आटो चालक अपने वाहनों में गैस भरवाने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

पूछताछ में गैस भरने वाले का नाम आदित्य खटीक (निवासी खटीक मोहल्ला) और सिलेंडरों के पास बैठे व्यक्ति का नाम राजा घनघोरिया बताया गया। आटो चालकों की पहचान मुस्ताक (निवासी शम्शू होटल के पास), शाहिद (पंचकुइया) और मोह. राजा अंसारी (मुच्छड़ होटल के पास) के रूप में हुई। मौके से आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6132, एमपी 20 आर 6664, और एमपी 20 आर 7003 को भी जब्त किया गया।

इन सभी के विरुद्ध सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत धारा 287 भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 3, 7 ईसी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है

पुलिस टीम की विशेष भूमिका

आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, सुग्रीव, आशीष असाटी एवं पुलिस लाइन के प्रधान आरक्षक शिव शंकर और शफीक ने अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment