[1/6, 09:29] Anurag Dixit:
प्रथम टुडे जबलपुर :-- शहर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार चालक ने दो निर्दोष लोगों को कुचल डाला। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर पलट गई, लेकिन आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार संख्या MP 20 CB 5504 के चालक ने शराब के नशे में धुत होकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर चल रहे दो राहगीरों को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर कुछ ही दूरी पर पलट गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक हादसे की गंभीरता को देखते हुए मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की निगरानी में दोनों घायलों का इलाज जारी है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि कार चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। पुलिस ने घटना स्थल से कार को जब्त कर लिया है और घायलों की शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment