[31/5, 15:01] Anurag Dixit:
प्रथम टुडे जबलपुर :-- नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल, जबलपुर में 31 मई को "विश्व धूम्रपान निषेध दिवस" के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जेल अधीक्षक श्री अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी ने बंदियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी दी। ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन ने आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से नशा मुक्त जीवन का संदेश दिया।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती आभा जैन ने नशा छोड़ने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति को आवश्यक बताया, वहीं डॉ. वीरेंद्र साहू ने नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान को विस्तार से समझाया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य श्री सुनील गर्ग ने सभी बंदियों को नशा मुक्त रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती सरिता धारू (कल्याण अधिकारी) द्वारा किया गया तथा अंत में अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया डिप्टी जेलर श्री हिमांशु तिवारी द्वारा।
इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री मदन कमलेश, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्री तेज सिंह ठाकुर एवं श्री नितेश लखेरा भी उपस्थित रहे।
-


No comments:
Post a Comment