क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: सट्टा लिखते दो सटोरिए और चाइना चाकू लिए दो युवक गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, May 31, 2025

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: सट्टा लिखते दो सटोरिए और चाइना चाकू लिए दो युवक गिरफ्तार



 [31/5, 11:56] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडेजबलपुर :- क्राइम ब्रांच ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सटोरिए सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़े गए, जबकि दो युवक बटनदार चाइना चाकू के साथ घूमते हुए दबोचे गए।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे के निर्देशन में, क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने पनागर और रांझी क्षेत्रों में सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए सट्टा सामग्री और नगद राशि जब्त की।

पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्नौदा में सट्टा खिलाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुजीत पटेल (उम्र 32 वर्ष) को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके पास से ₹9800 नगद और सट्टा सामग्री बरामद हुई।

रांझी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पप्पू चौधरी (उम्र 50 वर्ष) को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उससे ₹1240 नगद और लाखों रुपये की सट्टा पट्टियाँ जब्त कीं।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत सोलंकी और धनंजय सिंह अटल की टीम सक्रिय रही।



बटनदार चाइना चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को लालगंज थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि दो युवक किसी वारदात की फिराक में बटनदार चाइना चाकू लेकर घूम रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों युवकों को धर दबोचा।प

हला आरोपी सूरज चौधरी (उम्र 19 वर्ष), दमोह नाका स्थित पंजाब बैंक कॉलोनी का निवासी है। दूसरा आरोपी निखिल चौधरी (उम्र 20 वर्ष) आईटीआई क्षेत्र का रहने वाला है।



No comments:

Post a Comment