..Umpdste[16/5, 09:15] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- थाना गोरखपुर नें दो ऐसे भाइयों को गिरफ्तार किया जो ई रिक्शा चुरा लेते थे और उसमें लगी बैटरी और चक्के निकाल कर उसको बेच दिया करते थे । ऐसे दोनों शातिर चोर भाइयों को पुलिस ने पकड़ कर 5 ई रिक्शा जब तक की है ।
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया 11 नवंबर24 से लेकर 5 मई 25 तक दोनों भाइयों ने गोरखपुर से 4 और सिविल लाइन से एक ई रिक्शा चोरी करने की बात स्वीकार की इसके बाद 5 ई रिक्शा बरामद किये ।
पुलिस के अनुसार पहली घटना 18 नवंबर सन 24 की है जिसमें रात को 10:30 बजे मोहन साहू का ई रिक्शा जो गुप्तेश्वर का रहने वाला है, उसके घर के सामने रात को उसने अपना ई रिक्शा चार्जिंग में लगाया था, सुबह जब मैं उठा और बाहर जाकर देखा तो उसका ई रिक्शा गायब था । इसी तरह की घटना गोरखपुर थाने में ही 22 मार्च मार्च को इसी तरह 12 मार्च को 14 दिसंबर 24 को उनके द्वारा ई-रिक्शा गोरखपुर थाने से चोरी किए गए । पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाकर इन चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी की मदद ली । पुलिस को सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए जिनको जब मुखबिर की मदद से पकड़ा गया तो दोनों चोर सगे भाई निकले, जो बेलबाग थाने के रहने वाले थे .I पुलिस ने इन बेलबाग थाना अंतर्गत पानी की टंकी के पास रहने वाले बलराम यादव एवं राम यादव जो घमापुर में निवास करते हैं उनको गिरफ्तार किया है । इनके द्वारा ई-रिक्शा से बैटरी एवं चक्के निकाल कर, गोहलपुर एवं बाईपास पर खड़े कर दिए गए थे । पुलिस ने दोनों आरोपियों सेक्सी पांच ई रिक्शा और बैटरी और चक्के बरामद कर लिए हैं

No comments:
Post a Comment