Update[15/5, 15:01] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- गाड़ी खड़ी करने के विवाद एवं पत्नी के छत से गिरकर मृत्यु होना बनी हत्या का कारण
दो दिन पहले त्रिमूर्ति नगर नंदन विहार में एक शव के पड़े होने की सूचना गोहलपुर थाना को प्राप्त हुई थी । जिस पर गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची थी और वहां पर विजय कुमार अग्रवाल ने बताया था कि खाली प्लाट में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है ।
मौके पर पहुंच कर जब शव बाहर निकलवाया तो शव के हाथ पर अलग-अलग कटे हुए और धड़ अलग मिला था, वही शव के हाथ पैर भी बरामद हुए थे लेकिन एक हाथ और सर पुलिस को नहीं मिला था ।
हाथ में लिखें टेटु से हुई पहचान
मृतक का जो एक हाथ मिला था उसमें उसने टैटू बनवाया था जिस पर उसका नाम लिखा हुआ था । जब पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के नाम की सूचना थानों में दी गई तो कजरवारा में इस व्यक्ति का नाम गुमशुदगी में पाया गया था । इसके साथ ही मृतक का जो पैर बरामद हुआ था उसमें फ्रैक्चर था और राड पड़ी हुई थीऔर रोड पड़ी हुई थी । पुलिस को इसी से ज्ञात हुआ कि मृतक कजरवारा निवासी परम सिंह गौंड है
गाड़ी खड़ी करने को लेकर राकेश से हुआ था विवाद
पुलिस ने जब हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला परम का विवाद राकेश कटियार नाम के व्यक्ति से हुआ था, जिसका कारण जमीन पर गाड़ी खड़ी करना और राकेश की पत्नी 3 महीने पहले छत से गिरकर मृत गई थी । जिसका कारण राकेश परम को मानता था ।
किसी के चलते राकेश ने अपने बेटे सोहेल और दामाद राजवीर के साथ मिलकर परम की हत्या कर उसके अंग काट कर अलग-अलग कर दिए थे ।
इसके बाद उसने परम के शव को त्रिमूर्ति नगर अपने घर के पीछे दलदली जमीन में उसको फेंक दिया था ।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग किए गए बैट और कसैया को जप्त कर लिया है साथ ही आरोपियों को निसान देही पर परम का मुंडी और एक हाथ भी बरामद कर लिया

No comments:
Post a Comment