रिवाल्वर के बाद अब क्राइम ब्रांच ने चाइना चाकू बेचने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, May 16, 2025

रिवाल्वर के बाद अब क्राइम ब्रांच ने चाइना चाकू बेचने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार







Update [16/5, 11:42] Anurag Dixit:pratham today 

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  शहर में लगातार चाकू बाजी की होती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने चाकू बेचने वाले और चाकू लेकर घूमकर चाकू बाजी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । 

 निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच सोनाली दुबे ने अपनी टीम को भी शहर में ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय कर दिया है 

 जिसमें निरीक्षक क्राइम ब्रांच शैलेश मिश्रा उनकी टीम के द्वारा इसके पहले लगातार 120 के करीब 3 महीने के अंदर अवैध फायर आर्म्स पड़ी थे ।

 क्राइम ब्रांच की टेढ़ी नजर अब चाकू बाजो पर

 आदेश के परिपालन में क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले 8 से 10 दिन में कई चाकू बाजो पर कार्यवाही करने का काम किया है । जिसमें कल अधारताल में और इसके पहले गोरखपुर लॉर्ड गंज थाने में चाकू बाजू को गिरफ्तार किया था । 

 कल चाकू के सौदागरों को धर दबोचा

 कल क्राइम ब्रांच को सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी जेडीए की 41 नंबर स्कीम के पास दो युवक भारी मात्रा में चाकू लेकर बेचने के लिए घूम रहे हैं । सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम यादव कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम के साथ मौके पर पहुंची और वहां पर बताए हुए हुलिये के आधार पर जब दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे । पता तो यह भी चला है कि जब पुलिस ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो वह काफी दूर तक करीब 200 मीटर पुलिस ने पीछा करके दोनों युगों को पकड़ा ।

 दोनों को पकड़ने के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 7 चाईना चाकू बरामद किए हैं इसी के साथ एक पंच भी पुलिस में बरामद किया है । पकड़े गए युवाओं में अनिल अहिरवार जो की 19 साल का है और यह महावीर नगर थाना संजीवनी नगर का निवासी है । वही दूसरा आरोपी मोइनुद्दीन और अहमद नगर मोती नाला हनुमानतल थाना अंतर्गत का निवासी है । पकड़े गए युवाओं  का पुलिस रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, साथ ही यह भी पता करने की कोशिश कर रही है पुलिस पूछताछ करके कि इन्होंने कितने लोगों को चाकू बेचे है ले सकती है रिमांड पुलिस 

 इन लोगों को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम में उप उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच चंद्रकांत झा सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह अटल, राजेश मिश्रा, त्रिलोक राजेश विनय सिंह, साइबर से आर रत्नेश की भूमिका उल्लेखनीय रही

No comments:

Post a Comment